Monday, August 3, 2009

''फिल्म ''चेस'' की शूटिंग में घायल हुए अनुज सक्सेना



अनुज सक्सेना के मेवरिक प्रोडक्शन की फिल्म ''चेस'' की शूटिंग लगातार चल रही है क्योंकि दिसंबर में इस फिल्म को रिलीज़ होना है. निर्देशक जगमोहन मूंदरा की इस फिल्म की शूटिंग पिछले दिनों मुंबई स्थित वर्सोवा के खोजा बंगले में हो रही थी, जहाँ अनुज का एक एक्शन शूट चल रहा था इसमें उनकी लड़ाई हो रही थी और इस शूट में उनको सोफे पर गिरना था लेकिन गिरते समय अनुज के सर में सोफे की लकड़ी लग गयी और उनके सर से खून बहने लगा. मेवरिक प्रोडक्शन के दीपक चोपडा अवनीत ठक्कर अनुज को जुहू स्थित डॉ अनन्तपाल सिंह के क्लीनिक में ले गये. जहाँ उनके सर में १६ टाँके लगे. डॉ अनंतपाल अनेक फ़िल्मी हस्तियों का इलाज करते हैं.

सर के ईलाज के बाद शूट पर आने के बाद अनुज ने बताया बहुत ही अच्छा शूट चल रहा था, मुझे मजा भी रहा था इस चाकू शारीरिक एक्शन शूट में, लेकिन सोफे पर गिरने में सब गड़बड़ हो गया. गिरने के बाद मुझे महसूस हुआ कि मेरे सर में कुछ बह रहा है बाद में मालूम हुआ कि सर में चोट लग गयी है.'' इससे पहले भी इसी फिल्म के शूट में उनके पैर की नस खिंच गयी थी और उन्हें तीन दिनों तक बिस्तर पर रहना पड़ा था. धारावाहिक ''कुसुम'' के शूट में भी उनके पैर के घायल होने पर रौड लगी थी २६ टांके लगे थे.

-एच एस कम्युनिकेशन

No comments:

Post a Comment